टाटा मोटर्स के टोंक रोड स्थित विक्रेता प्रताप नेक्सजेन कार्स पर लॉन्च हुई नई टाटा नेक्सान
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज ( आशा पटेल) जयपुर । टोंक रोड़ स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत वाहन विक्रेता प्रताप नेक्सजेन कार्स प्रा. लि. पर आज नई टाटा नेक्सान का लांच किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथी थे किशन सहाय, आई.जी.पी.- मानवाधिकार, दीपक शर्मा रिजनल मैनेजर, टाटा मोटर्स, अरविन्द शर्मा, इलेक्ट्रीक व्हीकल हेड, मानस गुप्ता टी.एस. टाटा मोटर्स, देवेन्द्र सिंह सिहांसन,एम.डी. प्रताप ग्रुप, जय प्रकाश शर्मा, सीईओ, प्रताप नेक्सजेन उपस्थित थे।
लॉन्चिंग अवसर पर टाटा मोटर्स के रीजिनल मैनेजर दीपक शर्मा ने बताया कि नई टाटा नेक्सन में फ्युचर स्टिक टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री केमरा, 10.25 इंच म्यूजिक सिस्टम व स्पिकर के साथ स्टाइलिंश अलोय व्हील हैं। जयपुर में इस गाड़ी की स्टार्टिंग प्राइज 8,09,900 है तथा इसकी बुकिंग चालू है।