Print

आईसीएसआई टीचर्स कांफ्रेंस का जयपुर में हुआ आयोजन

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in प्रेस कॉन्फ्रेंस/प्रेस नोट समाचार

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज ( आशा पटेल) जयपुर । भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा होटल वरिसा, दुर्गापुरा टोंक रोड में टीचर्स कांफ्रेंस 2023 का आयोजन किया गया । भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन सीएस श्रुति गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम में जयपुर के प्रतिष्ठित विद्यालयों एवं कॉलेजों के प्रिंसिपल्स ने भाग लिया।

समारोह के प्रथम सत्र में जयपुर के प्रमुख स्कूल टीचर्स की भागीदारी रही एवं द्वितीय सत्र मे कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी प्राध्यापको की भागीदारी रही । समारोह में जयपुर नगर निगम (हेरिटेज) के कमिश्नर राजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि एवं भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएस डॉ. श्याम अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि थे ।

राजेंद्र सिंह शेखावत ने समाज में शिक्षकों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनसे राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपील की एवं शिक्षा में नवाचारों की कमी को रेखांकित करते हुए उपस्थित शिक्षक समुदाय से नवाचारो को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया ।

श्याम अग्रवाल जी ने हुनर को महत्त्व देने के साथ ही हुनरमंद व्यक्तियों को सम्मान देने की जरुरत बताई । उन्होंने विद्या के महत्व पर बल देते हुए शिक्षको को नई तकनीक को अपनाने की सलाह दी एवं समय के साथ अपनी स्किल बढाने की आवश्यकता पर बल दिया ।

सत्र के समापन पर राजेंद्र सिंह शेखावत एवं श्याम अग्रवाल द्वारा उपस्थित टीचर्स को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए । कार्यक्रम में टीचर्स के लिए मोटिवेशन, कॉर्पोरेट कानून इत्यादि विषयों सेशन रखे गए थे जिनमे ख्यातिप्राप्त शिक्षाविदो एवं वक्ताओं ने व्याख्यान दिए

कार्यक्रम में जयपुर चैप्टर के वाईस चेयरमैन सीएस अमृतांशु बालानी, सेक्रेटरी सीएस रजत गोयल, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सीएस विवेक शर्मा, सीएस वरुण मेहरा, सीएस वैभव तेजवानी, उत्तर भारत क्षेत्रीय परिषद् के पूर्व अध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता एवं जयपुर चैप्टर के कार्यकारी अधिकार डॉ. राजेश गुप्ता भी उपस्थित थे ।

सीएस श्रुति गुप्ता ने बताया की समारोह में काफी संख्या में टीचर्स एवं शिक्षा जगत से जुडी हस्तियों की भागीदारी रही एवं सभी ने कार्यक्रम को सराहा ।