Print

भाईचारा और धार्मिक आस्था पर मुक्त मंच की संगोष्ठी संपन्न

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in सामाजिक,सांस्कृतिक,धार्मिक समाचार

भाईचारा और धार्मिक आस्था पर मुक्त मंच की संगोष्ठी संपन्न

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (आशा पटेल)। मुक्त मंच की 97वीं मासिक संगोष्ठी ‘भाईचारा और धार्मिक आस्था‘ विषय पर परम विदुषी परमहंस डॉ पुष्पा गर्ग के सानिध्य में साहित्य मनीषी डॉ नरेंद्र शर्मा ‘कुसुम‘ की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संयोजन शब्द संसार के अध्यक्ष श्री कृष्ण शर्मा ने किया। न्यायमूर्ति आरके अकोदिया मुख्य अतिथि थे।

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आर.के. अकोदिया ने कहा कि आज इतिहास, मिथ, धर्म और किवदंतियों में घुलमिल रहे हैं। हम बहुसंख्यकवाद की ओर बढ़ रहे हैं और जो अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए अपने देव, इष्ट, आराध्य की पूजा और पूजा स्थल का संरक्षण अपनी आस्था के अनुसार करना चाह रहे हैं, प्रतिदिन इस प्रकार के विवाद अदालतों में प्रस्तुत किए जा रहे हैं। हमारी आंखों के सामने एक हिंदू राष्ट्र के निर्माण का कार्य चल रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि समाज भाईचारे को प्रोन्नत करने के लिए प्रेम, दया, करुणा को अपने आचरण का अंग बनाए।

अपने अध्यक्षीय भाषण में डाॅ. नरेंद्र शर्मा कुसुम ने कहा कि धर्म में मानव स्वभाव का सर्वोपरि महत्व होता है। दया कर

Print

महिलाओं के रंगोत्सव में 16 महिलाओं का हुआ सम्मान

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in सामाजिक,सांस्कृतिक,धार्मिक समाचार

महिलाओं के रंगोत्सव में 16 महिलाओं का हुआ सम्मान

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर(रिपोर्ट:आशा पटेल)। कलानेरी आर्ट गैलरी परिसर में शनिवार को नारी शक्ति को समर्पित चार दिवसीय ‘मिताली बांड ऑफ लव’ समारोह के दूसरे दिन नारी शक्ति को समर्पित दो खास कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलानेरी के डायरेक्टर सौम्या विजय शर्मा और सेव अवर सिटी की चेयरमैन अनु सोगानी ने बताया कि इसके तहत पहला कार्यक्रम ‘चितेरा’ नाम से आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश की अनेक महिला चित्रकारों ने जेन्डर एक्विटी, नारी सशक्तिकरण और भारत की उभरती महिला प्रतिभा विषय पर पेन्टिंग्स का निर्माण किया। इसी दिन परिसर में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 16 महिलाओं का सम्मान भी किया जाएगा।

इन महिलाओं का हुआ सम्मान

महिला सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि आकाशवाणी, जयपुर की कार्यक्रम प्रमुख रेशमा खान और विशिष्ट अतिथि फ्लोरेंट ग्रुप की श्रेनिक चौपड़ा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 16 मलिलाओं का सम्मान किया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया, सौंदर्य विशेषज्ञ कुल

Print

“रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व” विषय पर संगोष्ठी

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in सामाजिक,सांस्कृतिक,धार्मिक समाचार

“रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व” विषय पर संगोष्ठी

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर।  मानवता के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा रविवार को प्रताप नगर सेक्टर 11 में स्थित सामुदायिक केन्द्र पर 12 वें रक्तदान शिविर में कुल 149 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।
शिविर में 10 व्यक्तियों ने देहदान व 18 ने नेत्रदान का रजिस्ट्रेशन करवाकर संकल्प लिया ।
शिविर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा 37, राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा 39 व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा 73 युनिट रक्त एकत्रित किया गया ।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आई. ए. एस. श्री टीकम बोहरा ‘अनजाना’ ने अन्य विशिष्ट अतिथि व संस्था पदाधिकारियों के साथ फ़ीता काटकर किया ।
इस अवसर पर "रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के साथ विषय पर एक पीपीटी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया ।
संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि आई.ए. एस. श्री टीकम बोहरा ‘अनजाना’ ने कहा कि “रक्तदान जीवन बचाने

Print

विदुर नीति अनुसार 4 तरीके जिससे धन मिलेगा, बढ़ेगा और बचेगा भी

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—2-पी.सी.योगी on . Posted in सामाजिक,सांस्कृतिक,धार्मिक समाचार

विदुर नीति अनुसार 4 तरीके जिससे धन मिलेगा, बढ़ेगा और बचेगा भी

धन कर मिलना, बढ़ना और बचना बहुत जरूरी है। कई लोगों को यह शिकायत रहती है कि पैसे इस हाथ आता है और उस हाथ चला भी जाता है। कुछ को शिकायत रहती है कि पैसा आता ही नहीं तो बढ़ेगा कैसे। सांसारिक जीवन में अर्थ बिना सब व्यर्थ है। इसीलिए हम जानते हैं वे चार तरीके जिनसे धन सुरक्षित भी रहेगा हिन्दू धर्मग्रंथ महाभारत की विदुर नीति में लक्ष्मी का अधिकारी बनने के लिए विचार और कर्म से जुड़े 4 अहम सूत्र बताए गए हैं। जानिए, ये चार तरीके जिनको अपनाकर ज्ञानी हो या अल्प ज्ञानी दोनों ही धनवान बन सकते हैं।
श्लोक:-
श्रीर्मङ्गलात् प्रभवति प्रागल्भात् सम्प्रवर्धते।
दाक्ष्यात्तु कुरुते मूलं संयमात् प्रतितिष्ठत्ति।।

इस श्लोक का अर्थ विस्तार:-

1.पहला तरीका
अच्छे या मंगल कर्म से स्थाई रूप से लक्ष्मी आती है। इसका मतलब यह कि परिश्रम और ईमानदारी से किए गए कार्यों से धन की प्राति होती है।

2.दूसरा तरीका
प्रगल्भता अर्थात धन का सही प्रबंधन और निवेश एवं बचत से वह लगातार बढ़ता है। यदि हम धन को उचित आय बढ़ने वाले सही कर्यों में लगाएंगे तो निश्चित ही लाभ मिलेगा।

3.तीसरा तरीका
चतु

Print

यह है दुनिया का इकलौता नर्क मंदिर, यहां लोग करते हैं पापों का प्रायश्चित

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in सामाजिक,सांस्कृतिक,धार्मिक समाचार

यह है दुनिया का इकलौता नर्क मंदिर, यहां लोग करते हैं पापों का प्रायश्चित

मंदिर शब्द सुनते ही एक ऐसा दृश्य उभरता है जहां देवता की मूर्ति विराजमान है और श्रद्धालु भक्त उनकी पूजा कर उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं। लेकिन दक्षिण पूर्वी एशिया के देश थाईलैंड के एक शहर चियांग माइ में एक ऐसा मंदिर है जहां श्रद्धालु नर्क के दर्शन के लिए आते हैं। यहां भक्त किसी देवता की पूजा नहीं करते वरन मृत्यु के बाद आत्मा द्वारा दुष्ट कर्मों के लिए भोगे जाने वाले कष्टों को देखने आते हैं। सनातन धर्म तथा बौद्ध धर्म से प्रेरित है मंदिर थाईलैंड में प्राचीन समय से ही बौद्ध तथा हिंदू धर्म का प्रभाव रहा है। ऐसे में यहां की सभ्यता तथा संस्कृति पर भी काफी हद तक भारतीय प्रभाव रहा है। वहां के धार्मिक स्थलों पर भी ऐसा ही असर दिखाई देता है। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक से लगभग 700 किलोमीटर दूर चियांग माइ शहर में लगभग 300 मंदिर माने जाते हैं लेकिन यह नर्क मंदिर अपने आप में न केवल अनूठा है वरन पूरी दुनिया का ही इकलौता मंदिर है।

बौद्ध भिक्षु ने इसलिए बनवाया था यह मंदिर

इस मंदिर को बनाने का मूल विचार एक बौद्ध भिक्षु प्रा क्रू विशानजालिकॉन (Pra Kru Vishanja