Print

श्री कल्लाजी वेद पीठ के नवम् पाटोत्सव के अनुष्ठान जारी: विशाल आध्यात्मिक कल्याण पदयात्रा की तैयारियां

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in 10-चित्तौड़गढ़

श्री कल्लाजी वेद पीठ के नवम् पाटोत्सव के अनुष्ठान जारी: विशाल आध्यात्मिक कल्याण पदयात्रा की तैयारियां

निम्बाहेड़ा 13 मई/मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेंषावतार कल्ला जी वेद पीठ के नवम् पाटोत्सव के अनुष्ठान अनवरत् जारी है जिसके तहत वेद पीठ के बटुकों द्वारा श्री मद् भागवत गीता के प्रतिदिन 51 मूल पारायण पाठ के साथ ही श्री हरि विष्णु द्वारा महाराज मनु को दिये गये श्री मद् भागवत के मूल मंत्र ‘‘ओम नमों भगवते वासु देवाय‘‘ के सवा करोड़ जाप का अनुष्ठान किया जा रहा है।

वेद पीठ के प्रवक्ता ने बताया कि नवम पाटोत्सव के तहत् श्री मद् भागवत गीता के मूल पारायण पाठ बटुकों द्वारा किये जायेंगे वहीं श्री मद भागवत के मूल मंत्र के सवा करोड़ जाप अनुष्ठान में बटुकों के साथ ही कल्याण भक्त, वीर एवं वीरागंना वाहिनी के बालक बालिकाएंे, कृष्णा शक्ति दल की माता-बहनें तथा श्रद्धालु भाग लेंगे। उन्होनंे बताया कि दशवांश हवन के रूप में वेद पीठ पर आगामी 15 जून तक प्रतिदिन वासुदेव यज्ञ किया जायेगा जिसके लिये यजमानों से निरंतर सम्पर्क किया जा रहा है।

विशाल आध्यात्मिक कल्याण पदयात्रा आठ जून को
नवम् पाटोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी आठ जून रविवार को वेद पीठ से दुर्ग स्थित कल्ला जी की

Print

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल जीनगर मे किया जनसम्पर्क

Written by बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर सिटी(पवन कुमार यादव) on . Posted in 10-चित्तौड़गढ़

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल जीनगर  मे किया जनसम्पर्क

कपासन 12 नवम्बर 2013   कपासन विधानसभा क्षैत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अर्जुनलाल जीनगर दिनांक 12.11.2013 को चुनाव अभियान के अन्तर्गत भदेसर पंचायत समिति क्षैत्र के विभिन्न गॉंवो का दोरा कर क्षैत्र के मतदाताओं एवं ग्रामीणो से रूबरू हुये गांवो के सैकडो कार्यकर्ताओ के बीच प्रचार अभियान की धमाकेदार शुरूआत हुई।एक हजार से अधिक ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल जीनगर का आत्मिय स्वागत कर उनके समर्थन मे नारेबाजी की तथा उन्ह क्षेत्र से भारी मतो से विजयी बनाने का संकल्प दोहराया। ।
भाजपा विधानसभा के बानसेन संरपंच राकेश लढा ने बताया कि मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी श्री जीनगर ग्राम सावरिया जी सेगवा,कदोला का खेडा,रुपाजी का खेडा,टांडी खेडा,भागल, धनेत पोटला,चरपेटिया,घाटी पोटला खुर्द गंठेडी पीपली कोशीतल आक्या, नखडिया , मावरा, कुरेठा, जामरखेडी, सोहनखेडा, बागुंड, मदनपुरा, गुढा नरधारी आदि गावो का द्वोरा किया और भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील । मतदाताओं एवं ग्रामीणो से रूबरू होते हुए अर्जुनलाल जीनगर ने कि केन्द्र व राज्य

Print

मोटरसाईकिल की टक्कर से एक घायल

on . Posted in 10-चित्तौड़गढ़

डूंगला । डूंगला कस्बे के प्रेमनगर क्षेत्र में सांय गुमने एक वृद्व को अज्ञात मोटरसाईकिल सवार ने टक्कर मारदी जिससे वृद्व घायल हो गया जिसको ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डूंगला पर ले जाया गया जहां पर पुलिस भी मौके पर पहुंची । प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मचंद पिता जोधराज पितलिया (60) निवासी डूंगला सांय को प्रेमनगर क्षेत्र में गुमने जा रहे थे इस दौरान एक अज्ञात मोटरसाईकिल तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये धर्मचंद टक्कर मार दी जिससे धर्मचंद के शरीर पर चोटे लगी इधर चिकित्सालय मंे काफी जैन समाज के लोग इक्कठे हो गये इधर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ कर दिया है।

Print

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला कलेक्टर ने किया रोड़ शौ

on . Posted in 10-चित्तौड़गढ़

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला कलेक्टर ने किया रोड़ शौ

चित्तोडगढ 29.10.2013 । डूंगला उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवाड़ चैराहा पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला कलेक्टर रवि जैन ने करने एक रोड़ शौ का आयोजन किया जिसमें तहसील कार्यालय के अधीन कर्मचारीयो
द्वारा तैयार मतदाताओ को जागरूक करने के लिए गुमटी नुमा बनाई गई फलेक्स का जिला कलेक्टर ने फिता काटकर उद्वघाटन किया । तथा ग्रामीणो के सामने मतदान हेतु मशीन का प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर ने ग्रामीणो को कैसे मतदान किया जाता है कि यह समझाया ग्रामीण अपने बिच सड़क पर जिला कलेक्टर को देखकर हैरान हो गये तथा ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से खुब सवाल जवाब किये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर रवि जैन एवं उनके जिला स्तरीय सहयोगी अधिकारी मंगलवाड़ चैराहा पर पहुंचने पर डूंगला उपखण्ड अधिकारी ज्योती ककवानी एवं तहसीलदार माजिद मोहम्मद ने स्वागत किया तथा बाद में जिला कलेक्टर ने सड़क पर खड़े-खड़े मतदाताओं को सम्बोधीत किया तथा ग्रामीणो की समस्या सुनी तथा ग्रामीणा को समझाया कि मतदान कैसे किया जाता है इसके बाद जिला कलेक्टर के साथ पुरा लवाजमा भाग संख्या 27 के बुथ क

Print

निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराएं - जिला निर्वाचन अधिकारी

on . Posted in 10-चित्तौड़गढ़

निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराएं - जिला निर्वाचन अधिकारी

चित्तौड़गढ़ , 28 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने सेक्टर/ एरिया मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि वे निष्पक्ष ,शंातिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण मंें चुनाव संपन्न कराने के लिए भयग्रस्त परिवारों/ क्षेत्रों की पहचान कर संबंधित सेक्टरों में गहन भ्रमण किया जाना सुनिश्चित करें । जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को यहंा सैनिक स्कूल के ओडिटोरियम में रिटर्निंग , सहायक रिटर्निंग अधिकारी , एरिया/सेक्टर मजिस्टेªट तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी प्रत्येक मतदान केंद्र के समग्र क्षेत्रा का गहन भ्रमण सुनिश्चित करेंगे । सेक्टर अधिकारी क्षेत्रा का गहन भ्रमण करने एवं सूचनाएं एकत्रा करने के दौरान समय समय पर रिटर्निगं अधिकारी एवं थानाधिकारी को क्षेत्रा की जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे और प्रपत्रा -2 में प्रत्येक भ्रमण पर सूचना रिटर्निगं अधिकारी को उपलब्ध करायें । उन्होने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व दिवस तक अपने सेक्टर के प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए पृथक पृथक फारमेट टड