श्री कल्लाजी वेद पीठ के नवम् पाटोत्सव के अनुष्ठान जारी: विशाल आध्यात्मिक कल्याण पदयात्रा की तैयारियां

निम्बाहेड़ा 13 मई/मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेंषावतार कल्ला जी वेद पीठ के नवम् पाटोत्सव के अनुष्ठान अनवरत् जारी है जिसके तहत वेद पीठ के बटुकों द्वारा श्री मद् भागवत गीता के प्रतिदिन 51 मूल पारायण पाठ के साथ ही श्री हरि विष्णु द्वारा महाराज मनु को दिये गये श्री मद् भागवत के मूल मंत्र ‘‘ओम नमों भगवते वासु देवाय‘‘ के सवा करोड़ जाप का अनुष्ठान किया जा रहा है।
वेद पीठ के प्रवक्ता ने बताया कि नवम पाटोत्सव के तहत् श्री मद् भागवत गीता के मूल पारायण पाठ बटुकों द्वारा किये जायेंगे वहीं श्री मद भागवत के मूल मंत्र के सवा करोड़ जाप अनुष्ठान में बटुकों के साथ ही कल्याण भक्त, वीर एवं वीरागंना वाहिनी के बालक बालिकाएंे, कृष्णा शक्ति दल की माता-बहनें तथा श्रद्धालु भाग लेंगे। उन्होनंे बताया कि दशवांश हवन के रूप में वेद पीठ पर आगामी 15 जून तक प्रतिदिन वासुदेव यज्ञ किया जायेगा जिसके लिये यजमानों से निरंतर सम्पर्क किया जा रहा है।
विशाल आध्यात्मिक कल्याण पदयात्रा आठ जून को
नवम् पाटोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी आठ जून रविवार को वेद पीठ से दुर्ग स्थित कल्ला जी की