'हपकिडो फेड्रेशन कप—2018 में किया बांदीकुई के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,बांदीकुई,दौसा। शहर में संचालित 'खेल गांव मॉर्शल आर्ट एकेडमी' के 16 खिलाड़ियों ने दिल्ली के तालकटोरा इंडार स्टेडियम में 9 से 11 मई के बीच आयोजित 'हपकिडो फेड्रेशन कप—2018 में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाडियों के कोच हरप्रीत सिंह ने बताया कि राधा शर्मा,चेतना गुर्जर,युवान्स शर्मा,करण मीणा,प्रज्ञा शर्मा,सर्वज्ञ शर्मा,तेजस्वी शर्मा,विष्णु गुर्जर ने गोल्ड मैडल जीता जबकि सूरज मीणा,वनिका शर्मा,चिराग ने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। समीर सैनी,राहुल सैनी,मनीष कुमार,वीरेद्र सिंह,डार्विन शर्मा ने रजत पदक हासिल किया। टीम के बांदीकुई पहुचने पर बांदीकुई के स्थानीय निवासियों ने खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया।