Print

'हपकिडो फेड्रेशन कप—2018 में किया बांदीकुई के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—1 on . Posted in 12-दौसा

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,बांदीकुई,दौसा। शहर में संचालित 'खेल गांव मॉर्शल आर्ट एकेडमी' के 16 खिलाड़ियों ने दिल्ली के तालकटोरा इंडार स्टेडियम में 9 से 11 मई के बीच आयोजित 'हपकिडो फेड्रेशन कप—2018 में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाडियों के कोच हरप्रीत सिंह ने बताया कि राधा शर्मा,चेतना गुर्जर,युवान्स शर्मा,करण मीणा,प्रज्ञा शर्मा,सर्वज्ञ शर्मा,तेजस्वी शर्मा,विष्णु गुर्जर ने गोल्ड मैडल जीता जबकि सूरज मीणा,वनिका शर्मा,चिराग ने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। समीर सैनी,राहुल सैनी,मनीष कुमार,वीरेद्र सिंह,डार्विन शर्मा ने रजत पदक हासिल किया। टीम के बांदीकुई पहुचने पर बांदीकुई के स्थानीय निवासियों ने खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया।

Print

नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के भ्रष्टाचार के विरूद्ध पार्षद धरने पर

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—4 on . Posted in 12-दौसा

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,बांदीकुई,दौसा (मनीष मीणा)। बांदीकुई नगरपालिका के नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के भ्रष्टाचार के विरूद्ध नगरपालिका पार्षद विगत 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं। धरना दे रहे पार्षदों के अनुसार नगरपालिका अध्यक्ष ऒर अधिशासी अधिकारी की तानाशाही , हठधर्मितता और हम सब पार्षदो की मांग पिछले 10दिन तक धरने पर बैठने के बाद भी विधायक महोदय द्वारा नगरपालिका में हो रहे भ्रस्टाचार की जांच की होने की झूठे आश्वाशन के बाद आज तक नही होने पर हम पार्षदो द्वारा भ्रस्टाचार की निस्पद जांच कराने के लिए दो पार्षद भूख हड़ताल पर मुकेश माल,महेश यादव और 6 पार्षद सुरेंद्र मीणा, बाबू सिंह, रतन सिंह ,होशियार सिंह कर्दम,सुरेश धवन,बबिता बैरवा ये संयुक्त रूप से धरने पर बैठे है ।धरने पर भाजपा , कांग्रेस, और निर्दलीय पार्षद अभी सामूहिक रूप से बैठ कर भ्रस्टाचार का विरोध कर रहे हैं ।