Print

ब्राह्मण महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—4 on . Posted in 16-जयपुर

ब्राह्मण महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर ( अर्जुन शर्मा )। अंतराष्ट्रीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संगोष्ठी बैठक धन्नाज रेस्टोरेंट टोंक रोड जयपुर में दोपहर 1:00 बजे संस्थापक श्री ईशा निर्मल जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज जोशी थोई की विशिष्ठ उपस्थिति थी । लगभग सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की उपस्थिति में संगठन को मजबूत करने हेतु निम्नलिखित मुद्दों पर मंथन हुआ

1. ब्राह्मणों समेत सभी सवर्ण जातियों को आरक्षण दिलवाया जाए ।
2. राज्य एवं जिला स्तर पर कई नये पदाधिकारी चुने गये जिनको संगोष्ठी के दौरान नियुक्ति पत्र बांटे गए ।
3. ब्राह्मणों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु चर्चा हुई

संगोष्ठी का संचालन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष(युवा) केशव दाधीच एवं राष्ट्रीय महासचिव राज शर्मा, नींदड ने बताया कि सवर्णों को आरक्षण दिलाने के लिए अभी बहुत लंबी लड़ाई लड़नी बाकी है जिस कड़ी में 3 मार्च 2017 के विधानसभा घेराव के पश्चात सरकार द्वारा मांगे गए 3 महीने की अवधि भी पूर्ण हो चुकी है लेकिन अभी तक सवर्णों को आरक्ष

Print

युग्म की क्रिएशन 'रहिमन' लांच

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—4 on . Posted in 16-जयपुर

युग्म की क्रिएशन 'रहिमन'  लांच

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर(राजेश सोनी)। महाराणा प्रताप ऑडिटीरियम में सोमवार शाम 'युग्म दिवस' का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान युग्म बैंड ने 1 साल पूरे होने पर अपने बनाए रहिमन सांग की लॉंचिंग किया। ऐसे में युग्म बैंड के 6 कलाकार रोहन मैनी, अभिषेक जीनगर, मयंक पराशर, श्रेय शर्मा और रवनीत सिंह ने सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए प्रवीण लता संस्थान, रेज़, रिसर्च एंड एजुकेशन सोसाइटी, नया सवेरा और सुनयना एनजीओ के बच्चों को एंटरटेन करने की ठानी। जिससे ये बच्चे खुद को समाज से जोड़े और ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा बने। ऐलन इंस्टिट्यूट और द म्यूज़िक क्लब कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यकाम के दौरान सोशल एक्टिविस्ट श्रीमती डॉक्टर मृदुला चतुर्वेदी ने शिरकत  साथ ही बीजेपी के युवा मोर्चा के मंत्री महेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी । कार्यक्रम में सबसे पहले युग्म बैंड के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद मनस्वनि और वर्तिका ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद म्यूजिक क्लब कोटा के गौरव गुप्ता का इंट्रोडक्

Print

यादव समाज का जन—समरसता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—4 on . Posted in 16-जयपुर

यादव समाज का जन—समरसता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। न्यू सांगानेर रोड़ स्थित सुमेर पैरेड़ाइज पर अखिल भारतीय यादव महासभा की ओर से आयोजित'जन समरसता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह'सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानन्द यादव,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव व राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कालूलाल गुर्जर ने भगवान कृष्ण के सम़क्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में प्रदेश व प्रदेश से बाहर के विभिन्न जिलों से आये यादव समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जहाँ मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने अपने सम्बोधन में यादव गुर्जर एकता की बात कही ,वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानन्द यादव ने अहीर रेजीमेन्ट की मांग के समर्थन में अक्टूबर के आसपास आर—पार की लड़ाई की बात कही। रामानन्द यादव ने यादव समाज के विभिन्न घड़ों के एक होने की आवश्यकता पर बल दिया तथा सभी संगठनों को भंग करके यादव समाज की सिर्फ एक महासभा बनाने की वकालत की। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक यादव ने 'अहीर रेजीमेन्ट' की बजाय देश में जाति के आधा

Print

ग्रामीण बस सेवा शुरू होते ही बंन्द होने के कगार पर

on . Posted in 16-जयपुर

ग्रामीण बस सेवा शुरू होते ही बंन्द होने के कगार पर

विराटनगर नगर में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अलवर ने ग्रामीण बस सेवा शुरू की है। जो ग्रामीण इलाकों में यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने पर कृत संकल्प बद्ध है। इस सेवा में विराटनगर से बानसूर वाया नारायणपुर के लिये एवं विराटनगर से पावटा, विराटनगर से शाहपुरा वाया मैड, मनोहरपुर के सेवा शुरू की गई है।
प्राईवेट वाहन (जीप) चालकों मालिकों द्वारा किया जाता है झगडा
विडम्बना है कि प्राईवेट वालन वाले जिनमें मालिक चालक एवं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इन ग्रामीण वाहन सेवा वालों चालको, परिचालकों से आये दिन झगडा फसाद करते देखे जा सकते है। कुछ प्राईवेट चालक इनको रास्ते में रोक लेते है कहते है तूने उस सवारी को उस जगह से क्यों बैठाया ये हम प्राईवेट वालों की सवारियां है।
चालक परिचालक द्वारा पुलिस प्रशासन को एवं अन्य प्रतिष्ठित लोगों को शिकायत करने पर कोई सुनाई नही करता है।
ग्रामीण बस सेवा विराटनगर से बानसूर जाने वाली बस के चालक रोहिताश रैगर, परिचालक सुनील राजपूत ने बताया की हमारे साथ विराटनगर बस स्टेण्ड पर चूंकी के पास प्राईवेट वाहन वालों ने मारपीट की तथा नारा

Print

जापान के वैज्ञानिकों ने किया निरीक्षण

Written by स्वत्वाधिकारी,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर on . Posted in 16-जयपुर

विराटनगर विराटनगर एवं बीलवाडी रेंज में हुए पौधारोपण का बुधवार को जायका (जापान) टीम ने निरीक्षण किया। राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना फेज द्वितीय के अन्तर्गत विराटनगर एवं बीलवाडी रेंज में हुए पौधारोपण का जायका जापान टीम ने निरीक्षण किया। टीम लीडर इनोकी के नेतृत्व में आई छह सदस्यीय टीम ने क्षेत्र के बीलवाडी, भैरूपुरा, नवरंगपुरा, तेवडी, बियावास के जंगलों में परियोजना के तहत हुए, पौधारोपण चैक डेम, एनिकट, प्लान्टेशन, एन्ट्री प्वांट कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएफओ आरएस नाथावत, रेंजर अमर सिंह राव ने टीम को अन्य जानकारियां दी। टीम के सदस्यों ने द्विभाशीय की मदद से ग्रामीण महिलाओं को वनों की सुरक्षा की जानकारी दी।