Print

सिरोही राॅयल कप क्रिकेट व कबड्डी टूर्नामेंट का समापन

Written by कार्यालय,बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। समाचार डेस्क प्रभारी—4 on . Posted in 30-सिरोही

सिरोही राॅयल कप क्रिकेट व कबड्डी टूर्नामेंट का समापन

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,सिरोही। ''रिकार्ड बनते है फिर से उन्हें तोडने के लिए मनुष्य को कुदरत ने असिमित प्रतिभा दी है आवश्यकता है उस प्रतिभा को खोजने व तराशने की वे सभी धन्यवाद के पात्र है जो हमारी प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाते है।'' यह बात कही पूर्व विधायक संयम लोढा ने। लोढ़ा रविवार को अरविंद पैवेलियन में वेबलिक कम्प्यूटर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सिरोही राॅयल कप क्रिकेट व कबड्डी टूर्नामेंट के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में उपस्थित बुलेट राइडर दिलीप पटेल के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की वह कहा वर्ष 2017 में सर्वाधिक किलोमीटर मोटर साइकिल का रिकार्ड तोडकर सिरोही जिले का नाम रोशन किया ये सिरोही के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर आयोजनकर्ता वेबलिक ग्रुप के डायरेक्टर रवि पटेल ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एलएनटी इंजीनियर विवेक चैधरी, दिलीप पटेल, एनएसयूआई नेता दशरथ नरूका, मफतलाल बुनकर, प्रताप माली रहे। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट में सूपर ज